Flight Cabin Crew: हवा में उड़ने के भी मिलते है पैसे, मिल गई नौकरी तो लाइफ सेट

How to Become a Cabin Crew, Air Hostess:इंटरनेशनल एयरपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है. इसने एयर होस्टेस/केबिन क्रू प्रोफेशनल्स की मांग को काफी बढ़ा दिया है. इसलिए एविएशन इंडस्ट्री में केबिन क्रू प्रोफेशनल के रूप में करियर बनाने की सोचना बिल्कुल सही फैसला है. आज हम आपको बता रहे हैं एविएशन इंडस्ट्री का अहम हिस्सा केबिन क्रू के रूप में करियर कैसे बनाएं और कितनी सैलरी मिलती है.

केबिन क्रू/होस्टेस का काम पैसेंजर्स के चढ़ने से लेकन उतरने तक का सारा अरेंजमेंट्स देखना होता है. जिसमें पैसेंजर के कंफर्ट से लेकर सेफ्टी और प्लेन टेक ऑफ करेन से पहले सारे इमरजेंसी अरेंजमेंट्स चेक करना तक शामिल होता है. केबिन क्रू में एयर होस्टेस से लेकर फ्लाइट स्टीवर्ड तक शामिल होते हैं.

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता 

एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र 16 से 26 साल के बीच और लंबाई ट 5’2 फुट से कम नही होनी चाहिए. जॉब के लिए अप्लाई करते समय अनमैरिड भी होनी चाहिए. इसके साथ अट्रैक्टिव पर्सनॉलिटी होने के साथ मेडिकली फिट भी होना जरूरी है. एजुकेशन की बात करें तो किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास या एविएशन में अंडरग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री लेवल के कई कोर्स करवाए जाते हैं. जिनकी फीस औसतन 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक होती है.

एयर होस्टेस का सिलेक्शन 

एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने के लिए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट या एयरलाइंस में जब ओपनिंग निकलते तो अप्लाई करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग होगी. इसमें सेलेक्ट होने वाले एयरलाइंस की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के योग्य होते हैं. एग्जाम क्वॉलिफाई करने वालों को फाइनल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाता है. जिसमें आवाज, लैंग्वेज फ्लूएंसी, कम्युनिकेशन स्किल, और पर्सनॉलिटी परीखी जाती है. इसमें चयनित उम्मीदवारों को छह महीने की एयर होस्टेस ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें ऑन ग्राउंड सर्विस, एविएशन कार्गो हैंडलिंग, हॉस्पिटैलिटी और कस्टमर सर्विस जैसे कार्यों की भी ट्रेनिंग दी जाती है.

भारत के टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, दिल्लीविंग्स एयर होस्टेस एण्ड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग, गुजरातयूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नईजेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी, मुंबईद बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन, मुंबई

एयर होस्टेस की सैलरी

भारत में एयर होस्टेस की शुरुआती औसत सैलरी सालाना चार से पांच लाख रुपये होती है. हालांकि अनुभवी एयर होस्टेस को आठ से नौ लाख रुपये तक मिलती है.

Scroll to Top